मंगलवार, 28 अगस्त 2007

बचपन बिंदास

हम ऐसे ही गाते रहे हैं

एक बार की बात है मैं छोटी थी, मेरे भैया ने कहा कि तुम जानती हो यह गाना 'रहने दो छोडो़ जाने दो यार हम ना करेंगे प्यार ' मैंने कहा हाँ जानती हूँ । भैया ने कहा बताओ तो क्या है मैंने कहा कि एक बच्चा अपने माथे का टीका मिटा रहा है तो उसके चाचा कहते हैं कि ऐसा मत करो , फिर बच्चे के न मानने पर चाचा गाते हैं रहने दो छोडो़ मिटाने दो यार हम ना करेंगे प्यार मौज़ूद सभी हंसने लगे .मैं बहुत दिनों तक यह गाना ऐसे ही गाती रही .

मेरा छोटा भाई शैलू काहे इतना गुमान गोरिये गाने को गाता था काहे इतना डिमांड गोरिये। हम सब बचपन में ऐसे ही गाते रहे हैं। मेरी बेटी भानी पार्टनर के गाने लव मी को लंबी लंबी गाती है। और सही करने पर मानती नहीं।